मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लाजिस्टिक्स कार्पोरेशन अपने ग्राहकों (जमाकर्ताओं ) को उनके व्दारा जमा कराये गये स्कंध की सुरक्षा एवं संतुष्टि प्रदान करने हेतु वैज्ञानिक भंडारण की सुविधा प्रदान करता है । जिसके अंतर्गत :-
१. वैज्ञानिकमापदंडोंकेअनुसारनिर्मितगोदामोंमेंस्कंधकोजमाकरायाजाताहै।
२. जमा हेतु प्राप्त प्राप्त होने वाले स्कंध का '' सेम्पल'' प्राप्त कर आवश्यक परीक्षणोपरांत स्कंध का श्रेणीकरण /वर्गीकरण किया जाना ।
३. गोदाम के फर्श में स्कंध को नमी से होने वाले नुकसान को बचाने के लिये '' वुडन क्रेटस'' एवं डनेज सामग्री बिछाकर भंडारण किया जाता है ।
४. गोदाम में '' स्टेक प्लान '' (गोदाम की दीवार एवं स्टेकों के आपस में २ फीट की जगह छोडते हुए ) स्टेक तैयार करना जिससे संग्रहित स्कंध पर नियमित साफ सफाई, गणना एवं कीटोपचार के साथ वायु का संचार ठीक ढंग से किया जा सके ।
५. गोदाम में ''स्टेक' र्निर्मित करने एवं उसमें ''डनेज'' की व्यवस्था उपरांत स्कंध का व्यवस्थित भंडारण कराते हुए निर्धारित मानक उंचाई अनुसार थप्पीकरण करना ।
६. स्कंध के भंडारण उपरांत उसकी नियमित साफ सफाई एवं कीटोपचार जिसके अंतर्गत ''पाक्षिक'' डी.डी.व्ही.पी एवं मैलाथियान का छिडकाव किया जाता है ।
७. भंडारित स्कंध पर उच्च गुणवत्ता वाले फ्यूमीगेशन कव्हर से ''फ्यूमीगेशन'' किया जाकर स्कंध को कीटमुक्त किया जाता है ।
८. उपलब्ध कराई गई वैज्ञानिक भंडारण सुविधा का नियमित सुपरवीजन कराते हुए आकस्मिक निरीक्षण , भौतिक सत्यापन एवं विस्तृत निरीक्षण कराया जाता है ।
९. जमाकर्ता व्दारा MPWLC की अभिरक्षा में रखे हुए स्कंध की गुणवत्ता बनाये रखने के लिये संकल्पित हैं जिसके तहत प्राकृतिक आपदाओं एवं दुर्घटनाओं के लिये स्कंध का ''बीमा ''कराया जाकर जमाकर्ताओं को हरप्रकार की जोखिम से मुक्ति प्रदान करता है । इसलिये MPWLC व्दारा कहा जाता है कि '' वेयरहाउस में रख खाद्यान्न चिंता मुक्त रहे किसान ''
|