गुणवत्ता नीति :-
''म.प्र. वेयरहाउसिंग एंड लाजिस्टिक्स कार्पोरेशन ग्राहक मित्र के रूप में पारदर्शी पध्दतियों व्दारा वेयरहाउसिंग एण्ड लाजिस्टिक्स के क्षेत्र के अन्तर राष्ट्रीय स्तर की विश्वसनीय व दक्षतापूर्ण सेवायें उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबध्द है ।
हम ग्राहकों और कर्मचारियों की सहभागिता से सेवाओं में निरंतर सुधार और उत्कृष्ठ मापदंडों को अर्जित करने के लिये प्रयत्नशील हैं ।''
गुणवता हेतु आवश्यक कदम :-
१. हवादार वैज्ञानिक मापदण्डों के अनुरूप निर्मित गोदामों में स्कंध का भंडारण
२. स्कंध का नियमित नमूना लेकर श्रेणीकरण एवं वर्गीकरण करना । स्कंध जमा के दौरान सेम्पल लेना निरीक्षण के दौरान आवश्यकतानुसार सेम्पल लेकर परीक्षण स्कंध के भुगतान होने पर आवश्यकतानुसार सेम्पल लेकर परीक्षण
३. संग्रहित होने वाले स्कंध को गोदाम की फर्श से स्कंध को जलरोधक/सीलन रोधक बनाने हेतु (डनेज ) वुडन क्रेट/पालीथीन का उपयोग ।
४. संग्रहित होने वाले स्कंध की '' नमी '' का परीक्षण करना
५. गोदाम में '' स्टेक प्लान '' (गोदाम की दीवार एवं स्टेकों के आपस में २ फीट की जगह छोडते हुए ) स्टेक तैयार करना जिससे संग्रहित स्कंध पर नियमित साफ सफाई, गणना एवं कीटोपचार के साथ वायु का संचार ठीक ढंग से किया जा सके ।
६. तैयार '' स्टेक'' पर वैज्ञानिक मापदण्डों के अनुरूप स्कंध का थप्पीकरण कर मानक उंचाई अनुसार भंडारण करना ।
७. स्कंध के संग्रहण उपरांत नियमित कीटोपचार कर स्कंध कीटमुक्त रखना ।
८. संग्रहित स्कंध का नियमित भौतिक सत्यापन एवं निरीक्षण कराकर कुशल पर्यवेक्षण करना ।
९. प्राकृतिक आपदा एवं दुर्घटना बाबत स्कंध का ''बीमा '' कराना |